बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर महुआपारा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बार फिर कलियुगी और बेरहम मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को फैंक दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज बीएमओ डॉक्टर रामप्रसाद तिर्की के द्वारा किया जा रहा हैं।जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत के स्वीपर राज सिंह शनिवार को सुबह 5 बजे महुआपारा राइस मिल के पास से गुजर रहा था तो उसकी नजर खेत में नवजात शिशु पर पड़ी। इसके बाद उसने पुलिस व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डॉक्टर रामप्रसाद तिर्की को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस नवजात शिशु को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंची।वहीं नवजात शिशु की सूचना मिलते ही पार्षद पूरनचंद जायसवाल व विश्वास गुप्ता भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बीएमओ डॉक्टर रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि नवजात शिशु करीब 7 माह का है वजन करीब एक किलो है। स्थिति ठीक नहीं है इलाज इलाज चल रहा है। वही पुलिस कलयुगी मां की तलाश में जुटी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!