बलरामपुर। बलरामपुर जिले में इस वक्त जमीन की खरीद बिक्री, नौकरी लगाने के नाम पर पैसे की वसूली जोरो से जारी है। शंकरगढ़ पुलिस ने राघवेंद्र सिंह देव को शिक्षक और पुलिस की नौकरी लगाने के नाम पर छह लोंगो से साढ़े सात लाख रुपए वसूली करने का आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
पुलिस ने बताया कि ग्राम चिरई थाना शंकरगढ़ निवासी 27 वर्षीय अवधेश कुमार भगत पिता सोनसाय भगत ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि ग्राम खरकोना थाना शंकरगढ़ निवासी 29 वर्षीय राघवेंद्र सिंह देव पिता नीलेन्द्र प्रताप सिंह देव 2019 में शिक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख एवं पुलिस की नौकरी के नाम से एक लाख रुपए, लाऊ निवासी आशीष बेक से डेढ़ लाख रुपए, मानपुर निवासी बसील टोप्पो से डेढ़ लाख रुपए, खैराडीह निवासी अनित बरगाह से अपरासी नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए वसूली किया था। पुलिस ने आरोपी राघवेंद्र सिंह देव को गिरफ्तार कर धारा 420 के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अमित गुप्ता, उप निरीक्षक रमेश एक्का, सदीप सिंह, छत्रपाल सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र तिवारी, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।