बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत शिक्षक के यहां से जेवरात चुराने वाली महिला को पुलिस ने पस्ता गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शंकरगढ़ थाना अंतर्गत जमड़ी निवासी शिक्षक बैजनाथ यादव अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर स्कूल पढ़ाने गए थे। सुने मकान देख ग्राम पेंड्रा गौरेला निवासी 40 वर्षीय रंजिता खलखो पति मनीष लकड़ा मकान के अंदर प्रवेश कर आलमारी तोड़कर अलमारी में रखे रोल्ड गोल्ड का कंगन एक जोडी किमत 5000, एक नग सोने का मंगलसूत्र किमत 60000, तीन जोड़ी चांदी का पायल किमत 12000, एक नग सोने का घुटिया किमत 2700, ओपो कंपनी का मोबाईल किमत 13500, पर्स में रखे नगद 1600, आधार कार्ड पांच नग, आयकर कार्ड दो नग, पेन कार्ड 02 नग, पर्स की किमत 500 कुल किमत 95300 रुपए का चोरी कर फ़रार हो गई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को पस्ता गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।