[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला गोपालपुर में शिक्षक ने छात्र की घंटी बजाने वाले डंडे से बेरहमी से पिटाई की। छात्र को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया, शिक्षक बोले मेरे से ग़लती हो गई।आमतौर पर किसी भी शिक्षक की छवि हमारा भविष्य बनाने वाले के रूप में देखी जाती है, शिक्षक एक ऐसे मासूम छात्र को बहुत बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि छात्र ने अपने दोस्तो किए मध्यान भोजन के लिए थाली उठा लिया था।
राजपुर विकासखंड के गोपालपुर निवासी 13 वर्षीय कमलेश यादव पिता जयलाल यादव शासकीय माध्यमिक स्कूल गोपालपुर में कक्षा आठवीं में पढ़ाई करता है। मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे मध्यान भोजन की छुट्टी हुई थी। छात्र अपने दोस्तों के लिए थाली उठा लिया था इसी को लेकर शिक्षक संतोष ख़लखो ने घंटी बजाने वाले डंडे से सिर पर ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। छात्र रोते हुए स्कूल प्रांगण से बाहर निकल अपने बड़े भाई रितेश यादव को बताया बड़े भाई ने छात्र को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराकर घर ले गया।
शिक्षक संतोष खलखो बोले छात्र की बहुत शिकायत आ रही थीं, छात्र अपने दोस्तो के लिए मध्यान भोजन के लिए थाली उठाकर लिया था इसी कारण पिटाई की गई मेरे से ग़लती हो गई मुझे पिटाई नहीं करनी थीं।
विकासखंड में बहुत सारे स्कूल समय पर नहीं खुल रहें न तो शिक्षक पहुंच रहें
राजपुर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक पाठ शाला 168, माध्यमिक शाला 70, हायर सेकेंडरी 09 व एचएसएस 11 कुल 248 संचालित है। बहुत सारे स्कूल समय पर नहीं खुल रहे है न तो शिक्षक पहुंच रहें है। राजनीतिक प्रभाव के कारण कई शिक्षक अटैच है तो को मुख्यालय छोड़ नदारद रहते है। शिक्षक छात्र-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहें है। शिक्षक स्कूल छोड़ अपने निजी कामों में व्यस्त हैं। अगर अधिकारियों के द्वारा समय पर निरीक्षण किया जाए तो बहुत सारे स्कूल बंद और भगोड़े शिक्षक नदारत मिलेंगे। बहुत सारे स्कूल में बायोमेट्रिक मशीन ख़राब तो बहुत सारे स्कूल से ग़ायब है।