[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश में कोविड-19 की महामारी के समाप्ति की ओर बढ़ने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को राज्य के नागरिकों से कहा कि वे महाशिवरात्रि और होली सरीखे आगामी त्यौहार पूरी धूमधाम से मनाएं. चौहान ने इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर बूढ़ी बरलाई गांव में एक कार्यक्रम में कहा,‘‘एक मार्च को महाशिवरात्रि आ रही है. आप (जनता) पूरी धूमधाम से यह त्योहार मनाएं और जहां भी भगवान शंकर का मंदिर हो, पूजा करने जाएं, दीप जलाएं.”उन्होंने कहा,’…और कोरोना वायरस जा रहा है तो होली-रंगपंचमी भी खूब मनाएं और गेर (इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली पारंपरिक शोभायात्रा जिसमें हजारों लोग जुटते हैं) भी खूब निकालें.” मुख्यमंत्री ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान के उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की जिसके तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दस्तावेज (पॉलिसी डाक्युमेंट) किसानों तक पहुंचाया जाएगा.