अम्बिकापुर: राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से रियायती दर पर दवा खरीद कर एक वर्ष में 15 हजार 575 लोगों की 22 लाख 15 हजार 120 रुपये की बचत हुई। पिछले वर्ष 20 अक्टूबर को शुरू हुए श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत 4 मेडिकल स्टोर से 15 हजार 575 लोगों ने सीधे तौर पर तथा 66 हजार 841 लोगों ने एमएमयू के माध्यम से दवा लिया है। श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में करीब 68 प्रतिशत तक दवाई में छूट मिलता है जिससे जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है।

जिले में योजना के तहत अम्बिकापुर नगर निगम में 2 मेडिकल स्टोर, सीतापुर में 1 और लखनपुर में 1 मेडिकल स्टोर संचालित की जा रही है। इन मेडिकल स्टोर से 13 अक्टूबर 2022 की स्थिति में 15 हजार 575 जरूरतमंद लोगों को लगभग 38 लाख 10 हजार 480 रुपये एमआरपी मूल्य की दवाइयां छूट के साथ सिर्फ 15 लाख 95 हजार रुपये में उपलब्ध कराया गया। इस तरह से उपभोक्ताओं को 22 लाख 15 हजार रुपये की सीधे तौर पर बचत हुई है। एमएमयू से इलाज कराने वाले 66 हजार 841 लोगों का करीब 81 लाख रुपये बचत हुआ है।

अम्बिकापुर नगर निगम के अंतर्गत मणिपुर चौक में स्थित धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में अम्बिकापुर जनपद के परसापाली निवासी 70 वर्षीय श्रीमती सिचन बेक अपने पति के लिए दवा लेने पहुंची। उन्होंने बताया कि मैं यहां हर सप्ताह यहां अपने पति के लिए बीपी और शुगर की दवा लेने आती हूँ। मेरे पति रोजी मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। यहां कम दाम में दवा मिल जाता है। बाहर से खरीदने पर दवा बहुत महंगा मिलता है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए बीमार एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए 20 अक्टूबर 2021 को श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना को आज एक वर्ष पूर्ण हो गए। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत जरूरतमंदों को प्रिंट मूल्य (एमआरपी) से आधे से कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता युक्त जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!