अंबिकापुर।अंबिकापुर निवासी संतोष पटवारी को बलरामपुर जिले के क्रेशर संघ के अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

पंचानन होटल में एक बैठक आयोजित कर क्रेशर संघ के  पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल को साल श्रीफ़ल पुष्प गुच्छ से सम्मानित कर संतोष पटवारी को फूल माला पहनाकर  बलरामपुर जिले के क्रेशर संघ अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष ने हर्षोल्लास के वातावरण में कहा कि मुझे तो दायित्व सौंपा गया है मैं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा नगर सहित जिले में हर्ष का माहौल है निर्मित है।

इस दौरान मुकेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल मघु, जितेंद्र जायसवाल, संतोष पटवारी, चिंकू, हुकुम सिंह, राजकलम, अनिल पांडेय, आलोक, कालू गुप्ता, गोल्डी छाबड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!