बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज “आपके विधायक आपके घर द्वार” के तहत चार किमी पैदल नदी पार घर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मगाजी पहाड़ पहुंच देवी दर्शन कर पूजा अर्चना कर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। गांव में संसदीय सचिव का पुरुष, महिलाएं व बच्चों के द्वारा फूल- माला, पुष्प गुच्छ के साथ भव्य स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार बने करीब साढ़े तीन साल हो चुका आने वाला 2023 में पुनः चुनाव होना है। इसी को लेकर सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने 11 सितंबर से करीब 30 गांव में ऑटो, ट्रैक्टर में बैठकर पैदल चलकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन मौके पर ही निराकरण कर भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
गुरुवार को संसदीय सचिव ने ग्राम गवरलेटा, जलबोधा, बैरडीह, सुकरी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया।
सुकरी शासकीय प्राथमिक पाठशाला पहुंच बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कर बच्चों को पढ़ाया, खिलाड़ियों को खेल ड्रेस प्रदान किया। वही चार किमी पैदल पेटाकोना नदी पार कर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मगाजी पहाड़ पहुंच देवी दर्शन कर पूजा अर्चना की।
इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ निज सचिव नवीन तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, बच्चे उपस्थित थे।