कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण

राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह को उत्कृष्ट विवेचना का प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र ससम्मान प्रदान किया

बलरामपुर।स्वतंत्रता दिवस बलरामपुर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय बलरामपुर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव, लोक निर्माण विभाग, धर्मस्व एवं पर्यटन विभाग व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेष की जनता के नाम प्रेशित संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं विधायक सामरी चिंतामणि महाराज ने प्रातः 9 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया, ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज ने कलेक्टर विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के साथ परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। वाचन पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा मंच से शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और तिरंगे के प्रतीक गुब्बारें आकाश में छोड़े गये। कार्यक्रम की अगली कड़ी में छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, महिला पुलिस बल की सशस्त्र टुकडियों द्वारा हर्षफायर कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा राष्ट्रपति के जयकारे लगाये गये।

राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह को उत्कृष्ट विवेचना का प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र ससम्मान प्रदान किया।

इसी क्रम में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर एवं परेड टू आईसी उप निरीक्षक अश्विनी दीवान के नेतृत्व में 10वीं बटालियन ए.कैंप सामरी, ए.पी.सी. मोहित राम यादव, 12वीं वाहिनी रामानुजगंज एपीसी  पालु राम भुईयों, जिला पुलिस बल महिला सहायक उप निरीक्षक मंजु रानी तिवारी, नगर सेना बलरामपुर नायक संजय पटेल तथा बलरामपुर गाईड कुमारी मदरीशा, स्काउट सूरज अगरिया व स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल अर्पणा बरवा के नेतृत्व में देषभक्ति धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्चपास्ट का प्रर्दशन किया और मंच के सम्मुख पहुंच राष्ट्रीय ध्वज और मुख्य अतिथि को पूरे जोश और उत्साह से सलामी दी। मार्चपास्ट के पश्चात मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज ने सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात संसदीय सचिव ने श्रीलंका शांति सेना में शहीद हुए लाजरूस मिंज की पत्नी रोजालिया केरकेट्टा, नक्सली मुठभेड़ में शहीद  नबोर कुजूर की पत्नी फ्रांसिस्का कुजूर, रानीबोदली में नक्सली मुठभेड़ मेें शहीद हुए महेश पैकरा के भाई सनेन्द्र पैकरा, नक्सली मुठभेड़ में शहीद अनिल खलखो केे पिता  पुलिकार खलखो, थाना पांकी जिला लातेहार में उग्रवादी मुठभेड़ में शहीद हुये मसीह भूषण लकड़ा की पत्नी अविनाशी लकड़ा, सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुये  रामसाय भगत की पत्नी कमला देवी को साल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट(सीनियर वर्ग) की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर प्रथम स्थान 10वीं बटालियन ए.कैम्प सामरी, द्वितीय स्थान जिला पुलिस बल एवं नगर सेना को संयुक्त रूप से तथा तृतीय स्थान जिला महिला पुलिस बल को मिला। इसी तरह जूनियर वर्ग मेें बलरामपुर गाईड को प्रथम, स्काउट को द्वितीय तथा स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल को तृतीय स्थान मिला। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के दौरान समाज हित एवं जागरूकता के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय प्रयासों के लिए जिला प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर उत्कृष्ट गौठान के रूप में गौठान प्रबंधक समिति सामरी को 25 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया।

इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष राधा सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा, नगर पालिका बलरामपुर की अध्यक्ष सुन्दरमणी मिंज, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा. जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अपर कलेक्टर  एस.एस.पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स प्रशांत कतलम आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण

बलरामपु।स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी -कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, संयुक्त कलेक्टर एच.एच.गायकवाड़ व आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर प्रवेश पैकरा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास  जे.आर. प्रधान, खाद्य अधिकारी  शिवेन्द्र काम्ठे, उप संचालक कृषि प्रदीप एक्का, उप संचालक पशु बी.पी.सतनामी, सहायक संचालक जनसम्पर्क एम.पी.बेक., सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!