सामरी विधानसभा के राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी के 181 पंचायतो ने 11 सितंबर से जन चौपाल जारी
12 दिनों में 350 शिकायत आई जिसे तत्काल निराकरण करने का दिया आश्वासन
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज “आपके विधायक आपके घर द्वार” के तहत सोमवार को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदरचुआ, भुताही और सरगांवा में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
सामरी विधानसभा के राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी के 181 ग्राम पंचायतों में 11 सितंबर से संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने गांव-गांव में ऑटो, ट्रैक्टर में बैठकर पैदल चलकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन मौके पर ही निराकरण कर भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं।
12 दिनों में करीब 350 मूलभूत सुविधाएं जैसे राशन कार्ड बनाना, जमीन फावती, हेंडपम्प, सड़क, पेंशन, आवास योजना, खेल मैदान, वन भूमि पट्टा,बिजली बिस्तार आदि कि शिकायत आई जिसे तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। वही पुलिस जवान और अधिकारियों से साथ महत्वपूर्ण बिंदु बुंदू पर चर्चा कर पैदल भ्रमण किया पुलिस के द्वारा चलाया जा रहे अभियान जंगलो में कैम्प लगाकर गांव में विकाश कार्यों को तेज़ी लाने को कहा वही नक्सली वारदात के कारण विकाश कार्य प्रभावित और बंद पड़ा हुआ है उसे प्रारंभ करने को कहा।
इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ निज सचिव नवीन तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, बच्चे उपस्थित थे।