गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर नमन किया
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज “आपके विधायक आपके घर द्वार” के तहत रविवार को पटना, जगिमापारा, कतारी कोना, भैरोपुर, पहरी, घुघरी खुर्द व हरगांवा गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वही गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। गांव में संसदीय सचिव का पुरुष, महिलाएं व बच्चों के द्वारा मांदर की थाप, फूल- माला, पुष्प गुच्छ के साथ भव्य स्वागत किया।
सामरी विधानसभा के राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी के 181 ग्राम पंचायतों में 11 सितंबर से संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने गांव-गांव में ऑटो, ट्रैक्टर में बैठकर पैदल चलकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन मौके पर ही निराकरण कर भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं।
16 दिनों में 450 मूलभूत सुविधाएं जैसे राशन कार्ड बनाना, जमीन फावती, हेंडपम्प, सड़क, पेंशन, आवास योजना, खेल मैदान, वन भूमि पट्टा,बिजली बिस्तार आदि कि शिकायत आई जिसे तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। वही गांव के ग्रामीणों ने कहां की सामरी विधानसभा में ऐसे विधायक हैं जो गांव गांव पहुंचकर आम जनों की समस्या सुन तत्काल निराकरण कर रहे हैं।
इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ निज सचिव नवीन तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, बच्चे उपस्थित थे।