बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के भुलसीकला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने कक्षा नवमीं की 28 छात्राओं को राज्य सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल बांटी। निशुल्क साइकिल पाकर छात्राएं उत्साहित नजर आई। छात्राओं ने कहा कि स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती थी, लेकिन अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत मां विद्यादायिनी की पूजा-अर्चना, सरस्वती वंदना से की गई। अतिथियों के स्वगात के बाद प्राचार्य ने छात्राओं और अतिथियों को राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना की जानकारी दी। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनके आगे की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बेटियों के लिए यह योजना एक बड़ा वरदान है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंच सकती हैं। इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ निज सचिव नवीन तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक उपस्थित थे।