बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत परसागुड़ी के परसाईपारा गांव में सड़क किनारे झाडियाें से नवजात शिशु मिला। नवजात शिशु काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई।

बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि बुधवार को शाम करीब छह बजे ग्राम परसागुड़ी के परसाईपारा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों से किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी थी। झाड़ियों के पास जाकर देखा तो वहां लावारिस हालत में पड़ा एक नवजात शिशु रो रहा था। गांव के ग्रामीणों ने तत्काल परसागुड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दी। गांव के ग्रामीणों के साथ स्वास्थकर्मी  मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को एम्बुलेंस से शाम 7 बजे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मृत घोषित किया। बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि नवजात शिशु का वजन 1 किलाे 500 ग्राम था। इसके शरीर पर एक-दाे कांटे लगे थे, हल्की सांस की तकलीफ थी नाक से खून निकल रहा था। जब शिशु मिला था तब ठंडी अवस्था में था। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ही एक विधवा महिला ने नवजात शिशु को जन्म दी थी लोकलाज से बचबे के लिए नवजात शिशु को झाड़ियों में फेक कर चली गई थी, पुलिस जांच में जुटी हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!