नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट सोमवार को समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने की मांग से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड सूची के अनुसार यह याचिकाएं चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं।शीर्ष अदालत ने छह जनवरी को दिल्ली हाई कोर्ट सहित विभिन्न उच्च न्यायालयों के समक्ष लंबित ऐसी सभी याचिकाओं को क्लब अपने पास स्थानांतरित कर लिया था। शीर्ष कोर्ट ने कहा था कि केंद्र की ओर से पेश हो रहे वकील तथा याचिका दायर करने वालों की अधिवक्ता अरुंधति काटजू मिलकर सभी लिखित सूचनाओं, दस्तावेजों और पुराने उदाहरणों को एकत्र करें ताकि उनके आधार पर सुनवाई आगे बढ़ाई जा सके।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने छह सितंबर, 2018 को सर्वसम्मति से ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए देश में वयस्कों के बीच आपसी सहमति से निजी स्थान पर बनने वाले समलैंगिक या विपरीत लिंग के लोगों के बीच यौन संबंध को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!