[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाज सेवी अशोक अग्रवाल ने ग्राम पंचायत बूढ़ाबगीचा के जन मानस के बीच पेय जल समस्या के निराकरण के लिए घोषणा किया था जिसे अशोक ने जनमानस के अनुरूप पूरा किया,पेय जल समस्या निराकरण होने पे ग्रामीणों ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन करते हुए अशोक का आभार जताने के साथ ही फूल माला, आतिशबाजी कर स्वागत करते हुए अशोक का आभार जताया हैं।

वही ग्राम पंचायत बुढाबग़ीचा के पूर्व  सरपँच  सुभाष अग्रवाल ने कहा कि अशोक के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय के साथ पुनीत कार्य भी लगातार कर रहें जिसके चलते समाज मे अशोक की अलग पहचान स्थापित हो चुकी हैं वही वर्तमान सरपँच ललन मुंडा ने कहा कि देश आजादी से लेकर अब तक ग्राम पंचायत बुढाबग़ीचा के कई मोहल्ला पेय जल की समस्या से जूझ रहें थे लेकिन समाजसेवी ने पेय जल की समस्या दूर कर दी हैं हम समाजसेवी अशोक अग्रवाल के सदैव आभारी रहेंगे। होली मिलन समारोह के दौरान अंकुर गुप्ता, छोटू भारती, आलोक सिंह, रामप्रताप मराबी,सूर्यमणि तिवारी एव ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!