सुरजपुर: सरगुजा कमिश्नर जी किंडो ने शनिवार को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड के सोनगरा, जगन्नाथपुर, प्रतापपुर, दवनकरा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर धान खरीदी की तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीदी 1 दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने शासन की मंशा अनुसार राज्य के किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने धान खरीदी के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था है दुरुस्त करने एवं सभी खरीदी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए।इस दौरान प्रतापपुर सीडीएम दीपिका नेताम, तहसीलदार। तेजू प्रसाद यादव, सहायक खाद्य अधिकारी संदीप भगत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कमिश्नर ने धान उपार्जन केंद्र एवं समितियों में धान खरीदी सुव्यवस्थित हो इसके लिए उन्होंने चबूतरा, लाइट व्यवस्था, बरदाना व्यवस्था, टोकन व्यवस्था, हमाल व्यवस्था, स्टैकिंग व्यवस्था ,डेनाज व्यवस्था, तौल कांटा , नमी मापी यंत्र सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सभी आवश्यक सामग्रियों को समय रहते व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिसर को फेंसिंग करने एवं सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। कमिश्नर जी किंडो ने कंप्यूटर के सुचारू रूप से संचालित करने एवं बिजली की व्यवस्था निरंतर बनी रहे इसके लिए बैटरी बैकअप एवं इन्वर्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान बाहरी राज्यों से ना आ पाए इसके लिए कोचियो, बिचौलियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए साथ ही धान के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।