[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपा अनुसुइया उईके के 15 नवम्बर 2021 को सरगुजा प्रवास के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अम्बिकापुर द्वारा अधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रदीप कुमार साहू एवं नायब तहसीलदार मनीष कुमार सूर्यवंशी को संपूर्ण प्रभार, रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर सर्किट हाउस एवं गोण्डवाना भवन, कार्यक्रम स्थल एवं मुख्यमंच, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नीलम टोप्पो एवं तहसीलदार नीतू भगत को ग्रीन रूम सेफ हाउस कार्यक्रम स्थल गोण्ड समाज भवन अजिरमा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत एवं डिप्टी कलेक्टर सी.एस. पैकरा को व्ही.आई.पी. एवं मीडिया दीर्घा, तहसीलदार अम्बिकापुर भूषण सिंह मण्डावी को पुरूष दीर्घा, कार्यक्रम स्थल गोंड समाज भवन, तहसीलदार श्री इरशाद अहमद को मुख्य द्वार कार्यक्रम स्थल गोड़ समाज भवन, नायब तहसलीलदार अनिरूद्ध मिश्रा को महिला दीर्घा, कार्यक्रम स्थल गोंड समाज भवन, नायब तहसीलदार  किशोर कुमार वर्मा एवं नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे को स्थानीय सर्किट हाउस में जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!