अंबिकापुर.सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को क्राइम मीटिंग ली.

पुलिस अधीक्षक ने ऑर्डिनेशन सेंटर मे जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली. मीटिंग मे थानावर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुराने प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने, गुम इंसान, मर्ग, शिकायत निकाल, के सम्बन्ध मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रगति रिपोर्ट कार्यालय समय पर प्रस्तुत करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए.

पुलिस अधीक्षक द्वारा गणेश पूजा पंडाल की जानकारी ली गई. यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कड़े इंतजाम करने हेतु निर्देश दिए गए. वही मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की जनहानि न हो इसलिए प्रत्येक विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यस्था एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु रूट तैयार करने हेतु निर्देश दिए गए.

बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जिले में डीजे साउंड मानक के अंतर्गत बजाने एवं समय का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देश दिए गए. नियमों का पालन न करने पर आयोजकों को चेतावनी देने एवं सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले में अपराधों के त्वरित निराकरण एवं गंभीर अपराधों का खुलासा करने में सक्रिय होकर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों की सराहना करते हुए प्रशस्ती-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया एवं भविष्य में भी लगातार बेहतर पुलिसिंग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया.

क्राइम मीटिंग मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एसएस. पैकरा, उप पुलिस अधीक्षक एमआर. कश्यप, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन, गांधीनगर थाना प्रभारी कलीम खान, स्टेनो फबियानुस तिर्की ,रीडर अजीत मिश्रा आदि पुलिकर्मी उपस्थित थे.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!