[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी बॉक्साइट लोडिंग में चल रहा है गुंडाराज, स्थानीय ट्रकों को तत्काल लोडिंग कराई जा रही है, बाहर वाले ट्रकों को 8 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। यह सिलसिला कई महीनों से चला रहा है। इससे पहले  राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी के ट्रक मालिकों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम व पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंप कहा था कि बीकेबी के द्वारा बाहर वाले ट्रक मालिकों को बॉक्साइट लोडिंग नहीं दे रहें है। तीन दिवस के भीतर बीकेबी की व्यवस्था नहीं सुधरी तो पुलिस कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थीं।

बलरामपुर चांदो भेदमी निवासी कुलदीप गुप्ता ने मंगलवार को अपना ट्रक सामरी बॉक्साइट लोडिंग में लगाया था। बुधवार को बीकेवी के द्वारा एक्सीवेटर मशीन लगाकर ट्रक को धक्का देकर गुंडागर्दी के साथ साइड करवाया दिया गया। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां पर सामरीपाठ के पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे। ट्रक मालिकों ने ज्ञापन सौंप कहा कि यहां पहले टाटी झरिया बीकेबी काटा में कुसमी, शंकरगढ़, राजपुर, बलरामपुर व रामानुजगंज के ट्रक चालकों और मालिकों के साथ मारपीट किया जाता था। ट्रक मालिक संघ परेशान हो गए थे। पुलिस अधिक्षक के संज्ञान में आने के बाद एक लाइन से परिहन चालू करवाया गया था। इसके बाद ट्रक मालिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी। 28 अगस्त से फिर वहां के स्थानीय ट्रक मालिकों ने  बलपूर्वक अपने ही ट्रक लोडिंग करवा रहे हैं। स्थानीय ट्रक मालिकों का कहना है कि पहले हमारा ट्रक लोड़ होगा। कुसमी, शंकरगढ़, राजपुर, बलरामपुर व रामानुजगंज के ट्रकों को ब्लैक लिस्ट करवाने की धमकी दी जा रही है। बाहर वाले ट्रक मालिकों ने सामरी टाटी झरीया के ट्रक मालिकों से बात की तो किसी भी स्थिति में मानने को तैयार नहीं हैं। बोले तुम लोगो को जहा जाना है जाओ हम किसी भी थाना और पुलिस से नही डरते। बाहर वाले ट्रक मालिक परेशान है। 

मुझे इसकी जानकारी नही है मैं पता करता हूं गलत पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

रितेश चौधरी, एसडीपीओ-कुसमी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!