बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने राजपुर रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान सामरी विधानसभा से चुनाव टिकट का दावा किया है। संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा को भाजपा से चार बार टिकट मिला था। दो बार हार का सामना करना पड़ा था। आज खुद और इनकी पत्नी उदेश्वरी पैकरा टिकट का दावा किया है। वही सामरी विधानसभा में मतदाता नए चेहरे की मांग कर रहें है।
आपको बता दे छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए 12 नवंबर (18 सीटें), दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर (72 सीटों) पर मतदान हुआ। 2018 में राज्य में कुल 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतगणना में राज्य में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में लौट थी। छत्तीसगढ़ के सामरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के चिंतामणि महाराज ने बीजेपी के सिद्धनाथ पैकरा और बसपा से मिताकू खाखा को आसान मुकाबले में हरा दिया था। कांग्रेस 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के इस गढ़ में सेंधमारी करने में कामयाब रही थी।
तीन दशक के बाद कांग्रेस ने हासिल की थी जीत
आदिवासी बहुल सामरी विधानसभा सीट पर 1980 के बाद बीजेपी महज दो बार हारी थी। पहली बार 1984 में और उसके बाद 2013 में, बीते चुनाव में इस सीट से कांग्रेस, बीजेपी और बसपा सहित कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे। इन चुनावों में कांग्रेस के डॉ. प्रीतमराम ने बीजेपी के सिद्धनाथ पैकरा को करारी मात दी थी, बसपा उम्मीदवार यहां चौथे नंबर पर रहा था, आश्चर्यजनक रूप से नोटा को यहां तीसरा स्थान मिला था।
कांग्रेस ने बीजेपी को 31 हजार 825 मतों से दी थी मात
सामरी सीट पर 2013 में कुल 1 लाख 86 हजार 219 मतदाता थे। इनमें से 1 लाख 55 हजार 189 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इस तरह से यहां 83.39 फीसदी वोटिंग हुई थी। कांग्रेस प्रत्याशी को 82 हजार 585 वोट मिले थे, जो की कुल वोटों का 53 फीसदी था। जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 50 हजार 762 वोट मिले थे यानी कुल 33 फीसदी वोट मिले थे। बसपा को महज 2.11 फीसदी वोट मिले थे। इस तरह से कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी प्रत्याशी को 31 हजार 825 मतों से मात देकर जीत हासिल की थी।
2003 और 2008 में सिद्धनाथ पैकरा बने थे बीजेपी के विधायक
हालांकि 2013 से पहले ये सीट छत्तीसगढ़ में बीजेपी की मजबूत सीटों में गिनी जाती थी। छत्तीसगढ़ के गठन के बाद 2003 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सिद्धनाथ पैकरा ने कांग्रेस के महेश्वर पैकरा को करीब 13 हजार मतों से मात दी थी। 2008 के विधानसभा चुनाव में भी सिद्धनाथ पैकरा ने कांग्रेस के चिंतामणि महाराज को 30 हजार मतों से मात दी थी।