अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ मेडिकल सेविसेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने सोमवार को लखनपुर के ग्राम पंचायत लोसंगा में नवीन धान खरीदी केंद्र का पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया।

लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने ग्राम पंचायत लोसंगा में नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस केंद्र में 9 ग्राम पंचायत के किसान अपने धान का विक्रय कर सकेंगे। ग्राम लोसंगी, कटिन्दा, रेम्हला, जामा, लब्जी, कोटबर्रा, लोसंगा, सेलरा, डांडकेसरा  शामिल है। किसानों के द्वारा लम्बे समय से धान खरीदी केंद्र का मांग किया जा रहा था पूर्व में यहां के किसानों को कुन्नी जाना पड़ता था जो कि भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम एवं काफी दूर होने के कारण किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा था। समस्त किसान बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

वही ग्राम पंचायत कटिन्दा हाई स्कूल में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत नवीं कक्षा की छात्रों को साईकल वितरण किया। प्राचार्य के द्वारा स्कूल परिसर में मंच निर्माण की मांग किया गया जिसकी घोषणा किया एवं ग्राउंड समतलीकरण के लिए आश्वासन दिया।

इस दौरान लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, जनपद अध्यक्ष मोनिका सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता  नरेंद्र पांडेय, गप्पू खान , मुकेश सिंह , संतोष साहू, अधिकारी/कर्मचारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के महिलाएं, पुरुष, विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!