[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
रायपुर : मंगलवार को देश में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी हो गए हैं और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, तेल के दाम आज भी स्थिर हैं. यह लगातार 19वां दिन है, जब देश में ईंधन तेलों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, ये जरूर बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैबिनेट की बैठक के दौरान कल पेट्रोल पर वैट में 1 फीसदी और डीजल में 2 फीसदी की कमी करने का फैसला किया गया है. वैट में कमी होने से राज्य सरकार लगभग 1000 करोड़ रुपये का घाटा वहन करेगी. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 5 व 10 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा की थी. इस कटौती के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 101.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.33 रुपये प्रति लीटर हो गई है.वहीं, अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बात करें तो पिछले 10 दिनों में ब्रेंट क्रूड के भाव गिरे हैं. जो दाम 10 दिन पहले तक 81.24 डॉलर प्रति बैरल पर थे, वो हफ्ते की शुरुआत तक 78.72 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गए थे. सोमवार के कारोबार में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.35 प्रतिशत बढ़कर 79.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के क्या दाम चल रहे हैं
दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.97 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
भोपाल : पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर
चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें संशोधित की जाती हैं. आप अपने फोन पर एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.