[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली, एएनआइ। सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी पेपर को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हमला करते हुए कहा है कि आरएसएस और भाजपा युवाओं के मनोबल और भविष्य को कुचलने पर तुले हैं। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है कट्टरता से नहीं।कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अब तक सीबीएसई के अधिकांश पेपर बहुत कठिन थे लेकिन अंग्रेजी के पेपर में काम्प्रिहेंशन पैसेज ज्यादा बकवास था। आरएसएस और भाजपा युवाओं के मनोबल और भविष्य को कुचलने में तुले हैं। बच्चों, अपना सर्वश्रेष्ठ करो कड़ी मेहनत रंग लाती है। कट्टरता नहीं।


इससे पहले, प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ‘महिलाओं पर प्रतिगामी विचारों’ का समर्थन करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, ‘अविश्वसनीय! क्या हम वास्तव में बच्चों को यह सिखा रहे हैं। स्पष्ट रूप से भाजपा सरकार महिलाओं पर इन प्रतिगामी विचारों का समर्थन करती है, वरना सीबीएसई के पाठ्यक्रम में ये चीजें क्यों शामिल होंगी।वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सोमवार को इस मुद्दे पर लोकसभा में केंद्र सरकार पर हमलो बोला। ‘शून्य काल’ के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में एक बेहद आपत्तिजनक और महिलाओं पर प्रतिगामी पैसेज दिया गया। उन्होंन सीबीएसई से सवाल वापस लेने और माफी मांगने की मांग की है। सदन में उन्होंने कहा, पूरा पैसेज इस तरह के निंदनीय विचारों से भरा हुआ है और इसके बारे में पूछ गए प्रश्न समान रूप से निरर्थक हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!