खैरागढ़- जिले के थाना बकरकट्टा अंतर्गत ग्राम पण्डरीपथरा से भोथली जाने वाले जंगल रास्ता में लगभग 07 किलों का टिफिन बम बरामद किया। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुॅचाने एवं हथियार लूटने की नियत से लगाये आईईडी को विफल किया गया।

नक्सलियों के खिलाफ लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाये जा रहे है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंकिता शर्मा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान नुकसान पहुॅचाने एवं हथियार लूटने की नियत से ग्राम पण्डरीपथरा से भोथली जाने वाले रास्ते पर एक टिफिन बम लगाये गये है। जिसकी सूचना पर पुनः तस्दीक कराया गया। सूचना की पुष्टि होने पर उपरोक्त टिफिन बम को बरामद करने हेतु थाना बकरकट्टा, कैम्प मलैदा एवं कैम्प बुढानभाठ की सयुक्त सर्चिंग टीम तैयार कर 24 सितंबर को थाना बकरकट्टा से उप निरी0 शक्ति सिंह थाना प्रभारी बकरकट्टा एवं एसी संतोष कुमार आईटीबीपी बकरकट्टा व एपीसी राजबहोर सिंह प्रभारी बीडीएस टीम राजनांदगांव के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी, बीडीएस टीम राज0 एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी थाना बकरकट्टा से कुन्ही, केकराझोला, पण्डरीपथरा, भोथली जंगल, मरकाटोला, सरोधी की ओर, बेस कैम्प बुढानभाट से एसी श्यामलाल आईटीबीपी बुढानभाट के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी कुकरापाठ, दुतागढ़, दैहान एवं मिरचाही की ओर तथा बेस कैम्प मलैदा से एसी संजय सिंह आईटीबीपी कैम्प मलैदा एवं उप निरी0 गौरव सिंह भदौरिया हॉक फोर्स कैम्प मलैदा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, हॉक फोर्स मलैदा एवं आईटीबीपी मलैदा की सयुक्त पार्टी ग्राम खम्हारडीह, घोडापाठ, टांगला व कौहाबहरा की ओर रवाना किया गया।

थाना बकरकट्टा से उप निरी0 शक्ति सिंह थाना प्रभारी बकरकट्टा एवं एसी संतोष कुमार आईटीबीपी बकरकट्टा व एपीसी राजबहोर सिंह प्रभारी बीडीएस टीम राजनांदगांव के नेतृत्व में निकली सयुक्त पार्टी पण्डीपथरा, भोथली की ओर सर्चिंग करते आगे बढ़ रही थी कि सुबह करीबन 08.30 बजे पण्डरीपथरा के लूटाही जंगल भोथली जाने वाले जंगल रास्ते के पास वायर दिखायी दिया, जिसे बीडीएस टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक सर्च कर लगभग 07 किलों का टिफिन बम निकाला गया, तत्पश्चात सुरक्षागत कारणों को ध्यान में रखते हुये ब्लास्ट किया गया। उक्त टिफिन बम नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान नुकसान पहुॅचाने एवं हथियार लूटने की नियत से लगाया गया था लेकिन सुरक्षा बलो की सुझबूझ एवं सतर्कता के चलते नक्सलियों के मंसूबों को विफल करने में सफलता मिली।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!