बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर में स्थापित अत्याधुनिक स्वास्थ्य जांच केंद्र सोनोग्राफी सुविधा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने फीता काटकर किया गया। 

यह सोनोग्राफी सुविधा काफी अत्याधुनिक हैं क्षेत्र के लोग जिस जांच के लिए बड़े शहरों कि ओर जाया करते थे, अब वह उनके नगर में ही मुहैया कराई जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास राम हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध किया गया है। यहां पहले से डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए पीवीसी मशीन, लिजा टेस्ट मशीन, थायराइड टेस्ट मशीन, सेमी ऑटो एनालाइजर, इलेक्ट्रोलाइट, यूरिन एनालाइजर, थ्रोम्बिन टेस्ट, माइक्रोस्कोप आदि मशीनें उपलब्ध हैं। शुभारंभ के दिन आधा दर्जन लोंगो का सोनोग्राफी किया गया।

इस दौरान विधायक के साथ बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की, डायरेक्टर दिनेश कुमार बाबा, जितनी देवी, डॉ. भावना गाड़िया, डॉ. सोनल गाड़िया, डॉ.राजेश  भजगावली, डॉ. किरण भजगावली, डॉ. मंजू, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, नान बाबा, महेश्वर पैकरा सहित स्वास्थ्यकर्मी, कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!