[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

भोपाल: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबसौदा में हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने सेंट जोसेफ स्कूल  परिसर में सोमवार को जमकर बवाल काटा था. गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ भी की और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया था. हालांकि इस स्कूली संस्था ने धर्मांतरण के आरोप से साफ इनकार किया है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सोमवार को बजरंग दल सहित कई हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भोपाल से लगभग 100 किलोमीटर दूर गंजबसौदा के सेंट जोसेफ स्कूल में जबरन घुस गए थे. इन संगठनों ने आरोप लगाया था कि स्कूल के आठ हिंदू छात्रों का धर्म परिवर्तन किया गया है.प्रदर्शनकारी गेट और दीवार फांदकर‎ स्कूल कैंपस में घुस गए थे. उन्होंने वहां रखी कुर्सी-गमले, वहां खड़ी‎ कार और इमारत के शीशे तोड़ डाले थे. जब हिंसा हो रही थी, स्कूल में 12वीं के बच्चे परीक्षा दे रहे थे.जनाकारी के अनुसार छात्र एक्जाम देने बैठे ही थे, लेकिन बवाल के बाद उन्हें ऊपर के कमरों में शिफ्ट कर दिया गया था. छात्रों का कहना है कि सीबीएसई का पेपर था ऐसे कैसे छोड़ देते. हालांकि बाद में बजरंग दल ने कहा हंगामे से हमारा कोई लेना देना नहीं है. बजरंग दल कार्यकर्ता नीलेश अग्रवाल ने कहा कि हमारा हंगामे से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि स्थानीय प्रशासन को सूचित करने के बाद हमारा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण था. इस धर्मांतरण के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से कई संगठन विरोध कर रहे हैं और इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. दूसरे राज्यों से लाए गए गरीब छात्रों का कथित तौर पर धर्मांतरण किया जा रहा है. वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना था हमने कोई धर्म परिवर्तन नहीं कराया. जिन बच्चों के नाम शिकायत के खत में लिखे हैं उस नाम के बच्चे स्कूल में नहीं पढ़ते.प्रिंसिपल ब्रदर एंथोनी ने का कि आरोप है कि हिन्दू धर्म के 8 बच्चों को ईसाई बना दिया गया, लेकिन उस नाम का कोई बच्चा यहां नहीं पढ़ता.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!