[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
विकासखंड कुसमी के सामरी हाई स्कूल में पेयजल सुविधा के लिए जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने अपने मद से कराया बोर
कुंदन गुप्ता
कुसमी।बलरामपुर जिले के कुसमी के सामरी हाईस्कूल में पिछले तीन सालों से पेयजल की समस्या दूर करने के लिए जिला पंचायत सदस्य ने अपने मद से नलकूप खनन करवाया है। हैंडपंप खनन होने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक बड़ी राहत मिलेगी।
जन सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह निरंतर काम कर रहे है। विकासखंड के आदिवासी व ग्रामीण अंचल के पारे- मजरे सहित स्कूलों में पेयजल सुविधा नहीं होने से भारी परेशानी होती है। सामरी हाई स्कूल में हेण्डपंप नही रहने से पेयजल के लिए स्कूली बच्चों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों द्वारा करीब तीन सालों से हेण्डपंप के लिए माँग की जा रही थी। सामरीपाठ इलाके में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण क्षेत्र के निवासियों को दैनिक जरूरतों के लिए पानी का इंतजाम करना भी मुश्किल होता है। क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने समस्या संज्ञान में लिया। और उन्होंने अपने मद से हैंडपंप लगाने की शुरुआत हुई है। स्कूल में हैंडपंप खनन से क्षेत्रवासियों सहित स्कूली बच्चों को राहत मिलेगा। जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने कहा कि यदि इस तरह की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के तमाम लोग सुविधा पा सकेंगे। जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य के प्रति आभार जताया है। नलकूप खनन के दौरान ग्राम के उपसरपंच बिंदेश्वर यादव, रामानंद यादव, रामसुंदर यादव, सीताराम यादव, रामलाल यादव सहित स्कूल से प्राचार्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।