बलरामपुर।राजपुर नगर पंचायत में स्थाई सीएमओ नही होने की वजह से विकास कार्यों के साथ मूलभूत कार्य एवं शासन की योजनाओं का क्रियान्वन रुक सा गया हैं वही भुगतान के लिए व्यवसायी एवं ठेकेदार निकाय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। ज्ञात हो नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ राजेश कुशवाहा को जिला शहरी विकास अभिकरण बलरामपुर में बीते तेरह अक्टूबर को सलग्न किए जानें के बाद अतिरिक्त प्रभार कुसमी नगर पंचायत की सीएमओ नारायण साहू को दिया गया था लेकिन नारायण साहू के आफ लाइन प्रशिक्षण मोड़ में पांच दिसंबर से  प्रशिक्षण में चले जानें के कारण वर्तमान में सीएमओ के रूप में वर्तमान कर्तव्यों के साथ अतिरिक्त चालू प्रभार राजपुर एसडीएम शशि कुमार चौधरी को दिया गया हैं लेकिन लगातार निकाय क्षेत्र में निवासरत नागरिक एवं पार्षद भी अपने वार्ड की समस्या को लेकर निकाय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं वही बीते मंगलवार को राजपुर निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक छह में निवासरत फूलो के मृत्यु हो जाने से राजपुर निकाय क्षेत्र पहाड़ी कोरवा विहीन हो गया वही स्थाई स्थाई सीएमओ नही होने की वजह से श्रद्धांजलि योजना का लाभ नही मिल पाया पहाड़ी कोरवा परिवार को  पार्षद एवं वार्डवासियों के आपसी सहयोग से फूलो का किया गया अंतिम संस्कार।

करोड़ो की लगात से निर्मित नल जल आवर्धन योजना भी अधिकारियों के उदासीन रवैया को लेकर लोकार्पण के चार माह बाद भी प्रारंभ नही हो पाया हैं वही निकाय क्षेत्र में सैकडो ऐसे परिवार निवासरत हैं जो नल जल आवर्धन योजना के इंतजार में स्वच्छ जल की उम्मीद लगाए बैठे हैं। 

स्थाई सीएमओ नही होने की वजह से लगातार आम नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा हैं साथ ही हमारी सरकार की छवि भी धूमिल हो रही हैं तीन दिवस के भीतर स्थाई सीएमओ की पदस्थापना नही होती हैं कांग्रेस पार्षदों के साथ निकाय के सामने आमरण अनशन पर बैठूंगा।

पूरनचंद जायसवाल 

पार्षद नगर पंचायत राजपुर।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!