[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 06 डॉ. भीमराव अंबेडकर के वार्डवासियों ने स्थाई सड़क की मांग को लेकर बलरामपुर कलेक्टर के नाम राजपुर एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौपकर अवगत कराया हैं कि वार्ड क्रमांक 06 की कुल वर्तमान आबादी लगभग सात सौ हैं। वार्ड में एक निजी व दो शासकीय शैक्षणिक संस्था व जल संसाधन विभाग का अनुभाग कार्ययालय संचालित है जिसके कारण वार्ड में हजारों की संख्या में आमजनो का आना जाना लगा रहता है लेकिन वर्तमान में स्थाई सड़क नही होने की वजह से अलग अलग पगडंडी से कठिनाइयों का समना करते हुए आने जाने को मजबूर हैं वर्तमान में नगर पंचायत राजपुर के द्वारा सहानुभति पूर्वक विचार करते हुए लंबे समय से मार्ग के रूप में उपयोग हो रहे भूमि पर सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा था और मार्ग का नाम भी स्व देवी प्रसाद मार्ग रखा गया हैं और वार्ड क्षेत्र में अधिकांश भूमि देवी प्रसाद के वरिसजनो के द्वारा बिक्री किये जाने से वार्ड की आबादी घनी हुई है और वर्तमान में देवी प्रसाद के वरिसजनो के द्वारा ही सीसी सड़क निर्माण कार्य पे आपत्ति दर्ज कराई जा रही है वार्डवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से स्थाई सड़क की मांग की हैं। ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेश प्रतिनिधि संतोष सिंह, पार्षद विशवास कुमार गुप्ता, विकास सोनी, शमीम, रिजवी, बन्धु सोनी, कबीर, अहमद, सन्तलाल ठाकुर, मुजबुल, रहमान, सचिन सोनी, धर्मेंद्र गुप्ता, इकबाल, अहमद, मुंन्ना गुप्ता, काशिम अंसारी, राकेश कश्यप, शोभनाथ शर्मा, विक्रम गुप्ता, लवकुश सोनी, अभिषेक सोनी के साथ दर्जनों नागरिक व सेंट जेवियर्स के शिक्षकगण उपस्थित थे।