[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत पोड़ी गांव में 60 रुपए के लिए महिला की गला घोंटकर हत्या करने वाला दूसरा आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।


थाना प्रभारी हेमंत अग्रवाल ने बताया की ग्राम पोड़ी निवासी 19 वर्षिय सिंघेश्वर नगेसिया पिता हउरा नगेसिया 14 नवंबर को थाना पहुचंकर केस दर्ज कराया था कि 13 नवंबर की रात्रि करीब 10 बजे परिवार के साथ में खाना खाकर अपने-अपने कमरे में  शो गए थे। सिंघेश्वर नगेसिया की मां छदनी नगेसिया घर के बाहर बैठकर रो रही थी। मां छदनी जब कभी शराब पीती थी तो नशे की हालत में रोती थी। इसके परिवार वाले मृतिका को नशे में रोने की आदत है कहकर अपने अपने कमरे में जाकर शो गए थे। 14 नवंबर को सुबह पता चला कि इसकी मां गांव के मगरू नगेसिया के खेत में मेड़ में चित हालत में मृत पड़ी है। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो महिला छदनी के गले में रस्सी से खीचा हुआ लाल रंग के निशान दिखाई पड़ रहा था। पुलिस ने हत्या की आशंका पर मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गल्ला दबाकर हत्या करना पाया गया। पुलिस ने युवक के विरुद धारा 302 भादवीं दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर ग्राम पोड़ीखुर्द निवासी 45 वर्षीय चांदू नगेसिया पिता सीताराम नगेसिया को कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने सहयोगी राजकुमार नगेसिया के साथ मिलकर छदनी नगेशिया की हत्या करना  स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले छदनी से 1 बोतल महुआ शराब 60 रुपए में खरीदा था पैसा बाद में देने को कहा था छदनी जहां भी मिलती थी गंदी-गंदी गालियां देकर झगड़ा करती थी। 13 नवंबर को रात्रि के समय छदनी ने चांदू नगेसिया व राजकुमार को गाली दे रही थी। राजकुमार व  चांदू ने छदनी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और रस्सी से गले को दबाकर हत्या कर दिया।शव को गांव के ही मगरू नगेसिया के खेत में ले जाकर छोड़ दिया था। आरोपी राजकुमार नगेसिया घटना दिनांक से फरार था। दूसरा फरार आरोपी ग्राम पोड़ी खुर्द निवासी 35 वर्षीय राजकुमार नगेसिया पिता कांग्रेस नगेसिया को गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी हेमंत कुमार अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक रफैल तिकी, प्रधान आरक्षक  छत्रपाल सिंह, संतोष सिंह, प्रदीप मुंडा, आशीष तिग्गा, कमलदेव कुजूर आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!