[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

छत्तीसगढ़।विधि एवं विधायी विभाग की अनुशंसा पर हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट में न्यायाधीश की नियुक्ति की है। इस आदेश के तहत प्रदेश के विभिन्न न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश का तबादला किया गया है। बिलासपुर के षष्ठम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार जैन को यहां स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने हाल ही में प्रदेश के विभिन्न अधीनस्थ न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश के तबादले की अनुशंसा की थी। दरअसल, कई जिलों के फैमिली कोर्ट में जज नहीं थे। लिहाजा, पारिवारिक मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी7 इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया। शासन की अनुशंसा पर हाईकोर्ट ने गुरुवार को न्यायाधीश का तबादला आदेश जारी किया है।
इन जजों का हुआ तबादला जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर में पदस्थ षष्ठम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार जैन को स्थायी लोक अदालत बिलासपुर में अध्यक्ष के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी तरह स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष नारायण सिंह को फैमिली कोर्ट कांकेर, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर मोहन प्रसाद गुप्ता को विधि एवं विधायी कार्य विभाग में अतिरिक्त सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अतिरिक्त सचिव महेश कुमार ठाकुर को फैमिली कोर्ट जगदलपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर हेमंत सराफ को प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश रायपुर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश खैरागढ़ श्याम लाल नवरतन को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर, गिरीजा देवी मरावी विशेष न्यायाधीश एससी एवं एसटी अधिनियम रायगढ़ को कुटुम्ब न्यायाधीश बालोद एवं बिलासपुर कुटुम्ब न्यायालय के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश धनेश्वरी सिदार को प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश बिलासपुर के पद में पदस्थ किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!