[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आंगन बाड़ी केंद्रों में सप्लाई किए जाने वाले रेड्डी टू ईट का निर्माण महिला समूहों के द्वारा ही किया जायेगा, राज्य क़ृषि व बीज निगम रेड्डी टू ईट पूरक पोषण आहार निर्माण के लिए सामग्री की सप्लाई करेगा। इसके एवज में अब तक समूहों को 50 रुपए किलो में भुगतान किया जाता था लेकिन अब सामग्री की सप्लाई बीज निगम के माध्यम से करने पर सिर्फ 13.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भुगतान महिला समूहों को किया जाएगा और 36.50 रुपए बीज निगम को रेड्डी टू ईट के कच्चे सामग्री का दिया जाएगा। यह जानकारी हाई कोर्ट में मां शारदा स्व सहायता समूह द्वारा दाखिल किए गए याचिका के बाद कोर्ट के नोटिस पर राज्य सरकार के महा अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने सरकार का पक्ष रखते हुए जवाब दिया है और कहा कि जिन महिला समूहों के साथ रेड्डी टू ईट बनाने का अनुबंध किया गया है उस अनुबंध को सरकार ख़त्म नहीं कर रही है। वहीं याचिका में केंद्र सरकार को भी आनवेदक बनाया गया था इस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी जवाब माँगा है, वहीं सुनवाई पूरी होने तक महिला समूह पूर्व की तरह ही रेड्डी टू ईट का निर्माण करेंगे। इससे प्रदेश के महिला समूहों को बड़ी राहत मिली है।