[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अम्बिकापुर।अंबिकापुर कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार बतौली विकासखंड मुख्यालय में लगाए गए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक में बाजार करने आए 37 ग्रामीणों ने ईलाज कराई। ईलाज कराने आए लोगों का शिविर में स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित किया गया।
सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में दूरस्थ ग्राम पंचायत बतौली के साप्ताहिक बाजार में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जो जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित है। डॉक्टर की टीम ने शिविर में बीपी, शुगर, एचबी, मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर, सर्दी, खाँसी तथा अन्य रोगों का जांच सह उपचार किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों का निःशुल्क ईलाज कर दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर लोगों से कोरोना से सावधान रहने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाइश दी गई साथ ही ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की अपील भी की गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दूरस्थ इलाके में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगने से ग्रामीण खुश हुए। लोगों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार डटे हुए हैं। वे “हर घर दस्तक अभियान“ के अंतर्गत 100 प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगों को कोविड का टीका लगा रहे हैं।स्वास्थ्य शिविर में आरएमए स्वास्थ्य अधिकारी अजहर हुसैन, फॉर्मासिस्ट सरोज सिंह, लैब टेक्निशियन लक्ष्मी पैकरा आदि उपस्थित थे।