बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कौडू के बरहाबोचा जंगल में 27 हाथियों का दल विचरण कर रहा हैं। हाथियों का दल ने 16 दिनों में करीब 82 किसानों के धान व मक्का के 66 हेक्टेयर फ़सल को नुक़सान पहुंचाया है। शुक्रवार को जिगड़ी, उलिया, उफ़िया, अलखडीहा, कौडू, माकड़ गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कहा वन विभाग एक दिन में हाथी को गांव से नही भगाया तो उग्र आंदोलन कर एनएच 343 अलखडीहा में चक्काजाम करेंगे जिसकी जिम्मेदार खुद वन विभाग होगा।
आपको बता दें प्रतापपुर क्षेत्र से 27 हाथियों का दल 16 दिन पहले करवा, गोपालपुर, माकड़ जंगल होते हुए राजपुर सर्किल के कौडू बरहाबोचा कक्ष क्रमांक 2823 पहुंचकर रात्रि में 2 हेक्टेयर धान व मक्का फ़सल को नुक़सान पहुंचाया है। गुरुवार को सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज प्रभावित क्षेत्र पहुंच जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दिया था। 27 हाथियों के दल में 10 सावक, 10 मादा व 7 नर बताया जा रहा है।
वनकर्मी मौके पर पहुंचकर गजवाहन से हाथियों से दूर रहने के लिए लाउडस्पीकर से एनाउंस करा रहे है वही उप मंडलाधिकारी अशोक तिवारी व वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू ने बताया कि ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी जा रही है। ग्रामीणों को टार्च, मिर्च पाऊडर, टायर मसाल, पंपलेट प्रदान किया है। जिन किसानों को हाथियों से फसल का नुकसान हुआ है उनका मुआवज़ा प्रकरण तैयार कर राशि दिया जाएगा।