हाथी की चिंघाड़ से सहमे ग्रामीण, 15 दिन में 75 किसानों के 62 हेक्टेयर फ़सक रौंदी
27 हाथियों का दल बरहाबोचा जंगल में विचरण कर रहा
वन विभाग ने कौडू गांव के उरांव और पहाड़ी कोरवाओं को सुरक्षित स्थान जरहाडाँड़ भेजा
हाथी की चिंघाड़ से सहमे ग्रामीण, रतगजा करने में विवस
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कौडू के बरहाबोचा जंगल में 27 हाथियों का दल विचरण कर रहा हैं। हाथियों का दल ने 15 दिनों में करीब 75 किसानों के धान व मक्का के 62 हेक्टेयर फ़सल को नुक़सान पहुंचाया है। गुरुवार को हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्रामीणों से मिलने पहुंचे संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज। वन विभाग ने कौडू गांव के उरांव और पहाड़ी कोरवाओं को जरहाडाँड़ स्कूल, पंचायत भवन,आंगनबाड़ी में भेजा। वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा के निर्देश पर मौके पर उप वनमंडलाधिकारी व वन परिक्षेत्राधिकारी ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दे रहें है।
प्रतापपुर क्षेत्र से 25 हाथियों का दल 15 दिन पहले करवा, गोपालपुर, माकड़ जंगल होते हुए राजपुर सर्किल के कौडू बरहाबोचा कक्ष क्रमांक 2823 पहुंचकर रात्रि में 12 हेक्टेयर धान व मक्का फ़सल को नुक़सान पहुंचाया है। गुरुवार को सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज प्रभावित क्षेत्र पहुंच जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दिया। 27 हाथियों के दल में 10 सावक, 10 मादा व 7 नर बताया जा रहा है।
उरांव और पहाड़ी कोरवाओं को सुरक्षित स्थान पर भेजा
कौडू गांव में जंगल किनारे करीब 35 उरांव औऱ पहाड़ी कोरवा जंगल किनारे मकान बनाकार निवासरत है। जिनकी जनसंख्या करीब तीन सौ है। उप मंडलाधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने पहाड़ी कोरवा महिला, पुरुष व बच्चों को सुरक्षित स्थान जरहाडाँड़ स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन भेजा गया है। उरांव और पहाड़ी कोरवा अपने घर से खाना, पानी, टार्च, दवा, कपड़ा, बर्तन लेकर सुरक्षित स्थान पहुंचे। वही वन विभाग के कर्मचारी उरांव और पहाड़ी कोरवाओं के देखभाल में लगे हुए हैं।
प्रभावित क्षेत्र
कौडू, सहित अलखडीहा, जरहाडाँड़, माकड़, सेवारी, बभनी, जिगड़ी, पस्ता, बासेन, उलिया, उफ़िया, माकड़, जोताड़, जगिमा, पटना, करवा, गोपालपुर, कर्रा, झींगों, मुरका, दुप्पी रेवतपुर, जामदोहर, खोखनिया, कुंदीखुर्द, बदौली आदि गांव प्रभावित क्षेत्र है।
वन विभाग मौके पर पहुंच ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी
वनकर्मी मौके पर पहुंचकर गजवाहन से हाथियों से दूर रहने के लिए लाउडस्पीकर से एनाउंस करा रहे है वही उप मंडलाधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी जा रही है। ग्रामीणों को टार्च, मिर्च पाऊडर, टायर मसाल, पंपलेट प्रदान किया है। जिन किसानों को हाथियों से फसल का नुकसान हुआ है उनका मुआवज़ा प्रकरण तैयार कर राशि दिया जाएगा।
इस दौरान मौके पर जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, निज सचिव नवीन तिवारी, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, उप वनमंडलाधिकारी अशोक तिवारी, वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू, डिप्टी रेंजर आरपी राही, रामचंद्र जायसवाल सहित वनकर्मी, गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।