[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

अंबिकापुर।लुंड्रा विधायक व छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.प्रीतम राम ने ग्राम पंचायत लब्जी के आश्रित गांव लोटाढोढ़ी, केरापाठ पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुन दवा वितरण किया। वही दरिमा के ठिनठिनी पत्थर में गुरु करीब साहब संत चबूतरा व शेड निर्माण के लिए पांच लाख रुपए व लिबरा और बकना कला में चबुतरा निर्माण के एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा किया।

लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर ग्राम पंचायत लब्जी के आश्रित गांव लोटाढोढ़ी, केरापाठ हाथी प्रभावित क्षेत्र पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुन दवा वितरण किया।
वही हाथियों ने लोटादोदरी व लब्जी में मकान और सौर ऊर्जा तोड़ दिया है।

निरीक्षण के दौरान सौर ऊर्जा, आंगनवाड़ी भवन, पेयजल, सड़क आदि समस्या देखने को मिला जिसे कलेक्टर के चर्चा कर गांव में शिविर लगाकर तत्काल निराकारण करने को निर्देशित किया। वही हाथी प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को टार्च वितरण किया। इस दौरान लखनपुर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कृपा गुप्ता, राकेश गुप्ता , प्रकाश बाबा, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, गांव के ग्रामीण मौजूद थे।


हाथी के डर से ग्रामीण पेड़ पर मचान बनाकर अनाज रख रहे
 लोटाढोढ़ी, खजुरढोढ़ी, केरापाठ के ग्रामीण हाथी के चिंघाड़ से रतजगा करने पर विवस है हाथियों ने एक माह में दर्जनों मकान को तोड़ डाला मकान के अंदर रखे अनाज खा गया। हाथी के डर से ग्रामीण पेड़ पर मचान बनाकर अनाज रख रहे है। वन विभाग मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रहे है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!