![IMG-20220120-WA0129](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20220120-WA0129.jpg?resize=696%2C594&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
बलरामपुर।बलरामपुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र पर्व पर जगह-जगह दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। रविवार को हिंदू संगठन ने थाना को ज्ञापन सौंप कहा था कि बलरामपुर में सतमी के दिन हिंदू संगठन को मुस्लिम समुदाय ने सती मंदिर में झंडा लगाने रास्ता रोका था। थाना में सोमवार को एसडीएम भरत कौशिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कतलम, थाना प्रभारी मनोज सिंह की उपस्थिति में हिंदू संगठन व मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों की शांति समिति की बैठक आयोजित कर दोनों पक्षों में आपसी समझौता हुआ कि दोनों सामुदायों के लोग भाई चारे के साथ अपना-अपना त्योहार मनाएंगे। हिंदू संगठन द्वारा सती मंदिर जाने के लिए प्राइवेट रास्ते का उपयोग नही किया जाएगा। डीजे साउंड में किसी भी भावनाओं को किसी भी समुदाय द्वारा ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नही बजाएंगे दोनो समुदायों में आपसी सहमति बनी।