बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर हिंदू समाज के लोंगो ने एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी व पुलिस थाना को ज्ञापन सौंप शारदीय नवरात्र पर नगर में संचालिय मीट, मछली, मुर्गा व बिरयानी दुकानें बंद कराने की मांग की हैं।

राजपुर नगर पंचायत के हिंदू समाज के लोंगो ने ज्ञापन सौंप कहा कि हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व नवरात्र, दशहरा, दिवाली व होली हैं। नगर पंचायत के द्वारा मीट, मछली, मुर्गा व बिरयानी सेंटर को एक स्थान पर शिफ्ट नही किया है। अभी शारदीय नवरात्र चल रहा है खुले नगर पंचायत के चौक चौराहों पर मीट, मछली, मुर्गा व बिरयानी सेंटर की दुकानें संचालिय है। नवरात्र में नव दिनों तक उपवास रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 04 में सद्दाम बिरियानी सेंटर संचालित वही बगल में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। जिसे हिंदू समाज के लोगों ने तत्काल बंद कराने की मांग की है। इसके साथ नगर पंचायत मेन सड़क किनारे जितने भी मीट, मछली, मुर्गा व बिरयानी सेंटर संचालिय है उसे नगर पंचायत मेन सड़क से किनारे शिफ्ट करने की मांग की है।

ज्ञापन के दौरान मक्खन अग्रवाल, आनंद पांडे, सतीश कुमार, मुन्ना गुप्ता, आदित्य जयसवाल, रूद कुमार ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, अभिषेक जयसवाल, संतोष ठाकुर, सुखलाल राम, श्यामलाल रवि, नागवंशी, तेज कुमार, प्रमोद ठाकुर नेहरू लाल, कुमार कृष्ण दुबे आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!