[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना खदानों को दुनियाभर में हीरे कि बहतरीन किस्मों के लिये जाना जाता है. कहते है यहा कि खदानों ने कई लोगों की किस्मत रातोरात बदल दी है और आज फिर नोएडा के एक व्यक्ति राणा प्रताप सिंह को पन्ना  हीरा खदान से मिला बेशकीमती हीरा,  जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई है. बता दें, राणा प्रताप सिंह को पन्ना जिले में उथली खदान से 4.57 कैरेट का हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है. हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने गुरुवार को बताया कि उत्तरप्रदेश के निवासी राणा प्रताप सिंह को बुधवार को भरखा क्षेत्र में 4.57 कैरेट का हीरा मिला है.उन्होंने कहा कि राणा द्वारा हीरा विभाग से पट्टा बनवाकर सिरस्वहा के भरखा क्षेत्र में खदान लगाई गई थी और उसे वहीं से यह हीरा मिला है. उन्होंने कहा कि उसने इस हीरे को यहां हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है जिसकी कीमत 10 लाख रूपये आंकी जा रही है.सिंह ने कहा कि 24 फरवरी से यहां होने वाली हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा और नीलामी में हीरे के बिकने के बाद 11.5 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बाकी पैसे राणा को दे दिये जायेंगे.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!