[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत परसागुड़ी रौनाखोता होटल संचालक को कट्टा दिखाकर पैसा लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।


थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि ग्राम परसागुड़ी रौनाखोता निवासी 42 वर्षीय होटल संचालक बृजकिशोर यादव पिता बच्चा प्रसाद यादव 10 फरवरी को थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि 9 फ़रवरी को रात्रि में होटल ढाबा संचालित कर रहा था। ढाबा में अंकुर गुप्ता, जितेन्द्र सिंह एवं आकाश भारती आदि खाना खा रहे थे सभी को खाना खिला रहा था। उसी समय रात्रि करीब 10 बजे लाल कलर की आल्टो कार क्रमांक सीजी 04 एचए 8804 में रविदास एवं प्रकाश सिंह ग्राम बरियों निवासी कार से ढाबा में पहुंचकर हंगामा करने लगे तथा रविदास देशी कट्टा हाथ में लेकर लहराते हुए डरा धमका रहा था।

होटल संचालक को बोला गल्ला में कितना पैसा है होटल संचालक बोला मैं गिनती नहीं किया हूँ इसके बाद काउण्टर से 4200  रुपए निकाल कर ले गए तथा बोलने लगे कि यदि किसी को बताओगे तो जान से मारे जाओगे तुम्हारा ढाबा बंद करा देंगे बोलते हुए वहां से भाग गए। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ रवाना कर आरोपी रवि दास, प्रकाश सिंह को बरियो गांव से गिरफ्तार कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर ढाबा से 4200 रुपए लूटने का स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4200 रुपए, एक देशी कटूटा एवं एक लाल कलर की आल्टो कार जब्त कर आरोपी बरियो कटकालोपारा निवासी 37 वर्षीय  रवि दास पिता शंकर दास व बरियो सड़कपारा निवासी 31 वर्षीय प्रकाश सिंह पिता कांता सिंह के विरुद्ध धारा  392, 506 भदवीं 25 ( 1 क ) 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक नीलमणी कुजूर, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, दीपचंद सिंह, अमरमृधा, बालेश एक्का, पवन कुमार, हरिशंकर डनसेना, प्रताप टोप्पो, शिवशंकर कुजूर, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, बिजेन्द्र भगत, पवन सिंह, महिला आरक्षक स्वाती राजवाडे उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!