[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कुंदन गुप्ता
कुसमी।
जनपद सभागार में बुधवार को आगामी पर्व होली एवं शबे-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एसडीएम अजय किशोर लकडा ने की। बैठक में होली और शबे- ए-बारात एवं अन्य त्योहार के दौरान शांति व विधि व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। एसडीएम ने क़ानून व्यवस्था व लॉ एंड आर्डर  का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। बैठक में एसडीएम अजय किशोर लकड़ा ने होली एवं शब-ए-बारात का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे से साथ सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उपरोक्त त्योहार के दरम्यान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत हैं। एसडीओपी रितेश चौधरी ने कहा की त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द बनाकर रखें, ताकि किसी भी समुदाय को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने बताया की होली को लेकर दो पेट्रोलिंग पार्टी बनाया गया है, वही पर्व को लेकर नगर के मुख्य चौक-चौराहों व अन्‍य स्‍थलो पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतेजाम किए जाएगें। ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने होलिका दहन नगर के किन-किन स्थानो पर होगी इसकी सूची सौंपने के लिए कहा है। उन्होंने साथ ही उन्‍होने किसी भी अफवाह पर ध्‍यान नहीं देने की बात कही। वही तेज रफ़्तार वाहनो चलाने वाले खिलाप सख़्त कार्यवाही करने की बात कही हैं। बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह व नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम सहित उपस्थित गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने भी पर्व के आयोजन के संदर्भ में अपने-अपने विचारों को व्यक्त करते हुए दोनों पर्वों को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने के प्रति अधिकारियों को आश्वस्त किया। बैठक में पार्षद छत्रपति प्रजापति, पंकज दुबे, एल्डरमैन सुशील दुबे, राकेश भारती, एमडी शमीम, राशिद आलम, सोनू अली, सीएमओ एसके दुबे, पंचायत निरीक्षक महेश बुनकर, एसआई अर्जुन यादव सहित क्षेत्र के सरपंचगण एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।

शांति समिति की बैठक में छाया अतिक्रमण का मुद्दा
बैठक में नगर से अतिक्रमण मुक्त करने पर चर्चा हुई। जिसमें बस स्टेंड, मेन मार्केट व प्रमुख मार्गों पर दुकानदारो द्वारा कब्जा प्रमुख मुद्दा रहा। जिस पर एसडीएम अजय किशोर लकडा ने कहा की नगर पंचायत सीएमओ व प्रशासनिक अमले सहित अतिक्रमण हटाने की मुहिम जल्द शुरू होगी। अधिकारियों ने दुकानदारों को कहा है की अतिक्रमण कहीं भी हो त्योहारी सीज़न शुरू होने से पहले हटा लें, अन्यथा सीमा रेखा डाल कर राजस्व व पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण में आने वाला सामान भी जब्त किया जाएगा। वही बस स्टेण्ड से बेतरतीब वाहनो की एण्ट्री व अवैध पार्किंग को रोकने के लिए बस संचालको, दुकानदारों को हिदायत देने की बात कही गई। वही नोएंट्री में नगर में भारी वाहनो व ट्रकों का प्रवेश वर्जित है परंतु ट्रकों द्वारा नोएंट्री नाका को पार करते हुए नगर की सड़कों पर ट्रकें दौड़ रही है। बैठक में बाक्साइड परिवहन में लगी ट्रकों के नगर नो-एंट्री का कढ़ाई से पालन करने के लिए निर्णय लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!