बलरामपुर।बलरामपुर जिले में भाजयुमो जिला महामंत्री गौतम सिंह पर फर्जी ऋण पुस्तिका बनवाकर किसान का जमीन नामांतरण कराने का आरोप में पुलिस ने भाजयुमो जिला महामंत्री सहित चार लोंगो के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।  सीजीएमपी न्यूज़ में समाचार ” फर्जी ऋण पुस्तिका बनवाकर किसान का जमीन रजिस्ट्री कराने वाला भाजयुमो जिला महामंत्री सहित चार लोंगो के विरुद्ध केस दर्ज, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी ” प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर विजय दयाराम के. ने संज्ञान लिया और पटवारी कृष्ण कुमार सिंह को कुसमी स्थांतरण किया।

प्रकाशित समाचार

आपको बता कि ग्राम अधौरा निवासी 55 वर्षीय शिवव्रत किसान पिता नान्हू किसान ने 11 अगस्त को थाना पहुंच लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था कि मेरे अधिपत्य की जमीन खसरा नंबर 711/1 रकबा 0.50 हेक्टेयर को फर्जी ऋण पुस्तिका बनवाकर धुरबिगन पिता सहजू, राजाराम पिता धुरबिगन जाति किसान तथा डिकेश सिंह व गौतम सिंह के द्वारा 20 डिसमिल जमीन का बिक्री कर धोखाधड़ी किया है। पुलिस ने जांच के दौरान प्रार्थी शिवव्रत पिता नान्हू किसान, गवाह बिरेन्द्र कुमार नागवंशी पिता शिवनत नागवंशी, अनिल नगेशिया पिता अजान नगेसिया से पूछताछ करने पर बताया कि इसके दादा के नाम पर जो जमीन थी उसे चार हिस्सो में विभाजीत किया गया है। खसरा नंबर 38 ग्राम अधौरा कुल खसरा नंबर 10 रकवा 4.08 हेक्टेयर में सुनील किसान को खसरा नंबर 177/5, 219/2, 644/3, 711/2, 732/2 कुल रकबा 0.70 हेक्टेयर तथा दादा सहजू के लड़के धुरबिगन को खसरा नंबर 177/3, 184, 416, 429, 644/1 रकबा कुल 1.32 हेक्टेयर आवेदक शिवव्रत को खसरा नंबर 177/4, 219/1, 644/2, 711/1, 721, 732/1 कुल रकबा 1.25 हेक्टेयर को बटवारे में मिला है तथा बड़े पिता के लड़के अनिल एवं समुन्द्री को खसरा नंबर 177/6, 219/3, 644/4, 770, 711/3, 732/3 कुल रकबा 0.71 हेक्टेयर भूमि का फर्द बटवारा तहसीलदार बलरामपुर के द्वारा सन 2014 में किया गया था सभी के भूमि के नाम का दस्तावेज अलग -अलग बनाए गए है। आवेदक के हिस्से की जमीन खसरा नंबर 711/1 रकबा 0.50 हेक्टेयर को धुरबिगन, राजाराम के द्वारा पटवारी कृष्ण सिंह, तहसीलदार तथा डिकेश सिंह, गौतम सिंह के द्वारा फर्जी दस्तावेज ऋण पुस्तिका बनाकर गौतम सिंह तथा डिकेश सिंह ने अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाएं हैं। पुलिस ने शिकायत जांच उपरांत 29 अगस्त को जमीन क्रेता और विक्रेता चार लोंगो के विरुद्ध धारा 420, 467,468, 471, 120बी, 294, 506 भादवीं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। आवेदक शिवव्रत किसान ने इसकी शिकायत रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से भी किया है। सीजीएमपी न्यूज़ में समाचार प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर विजय दयाराम के. ने संज्ञान लिया और पटवारी कृष्ण कुमार सिंह को कुसमी स्थांतरण किया। वही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!