कोरिया: कोरिया जिले में जुएबाजों की रात तब काली हो गई जब पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सात जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला चरचा थाना क्षेत्र का है, जहां जंगल और सार्वजनिक जगहों पर ताश के पत्तों से किस्मत आजमाने वालों को पुलिस ने धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर 2024 की शाम को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिशुनपुर नर्सरी जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस खबर ने पुलिस को तुरंत हरकत में ला दिया। जब टीम ने मौके पर रेड मारी, तो ताश की बाजी सजाए सात जुआरी पुलिस के जाल में फंस गए।पुलिस की कार्रवाई में  तीन मोटरसाइकिल, छह मोबाइल फोन, 52 पत्तों की ताश, और नगद कुल 22800 रुपये बरामद किए गए।

जानिए कौन कौन गिरफ्तार हुए

महादेव राजवाड़े (45)
बिजेंद्र सिंह (22)
प्रीतपाल सिंह (28)
अंगत राजवाड़े (25)
निसार हुसैन (48)
सोनू कुमार (30)
विनोद कुमार (42)

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!