बलरामपुर: बलरामपुर जिले में नकली और मिलावटी शराब के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 110.995 लीटर अवैध विदेशी मदिरा बरामद की। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके से भारी मात्रा में शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां भी जब्त की गई हैं। 

दरअसल आबकारी विभाग और रामानुजगंज पुलिस ने छापेमारी कर इस अवैध शराब निर्माण और बिक्री के रैकेट का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार, ग्राम कंचननगर में नकली शराब बनाई और बेची जा रही थी, जिससे न केवल मानव जीवन खतरे में था, बल्कि सरकार के राजस्व को भी नुकसान हो रहा था।  छापेमारी में बर110.995 लीटर नकली मिलावटी शराब,1000 से अधिक शराब की खाली बोतलें, होलोग्राम, स्टीकर और ढक्कन,शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाला केमिकल और अन्य सामग्री  परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला महिंद्रा 3X0 वाहन (मूल्य ₹13 लाख) बरामद की गई है। 

गिरफ्तार आरोपी रवि कुमार गुप्ता झारखंड से शराब निर्माण में उपयोगी सामग्रियां तस्करी कर लाता था। वह खाली बोतलों को केमिकल से साफ करके उन पर नकली स्टीकर और होलोग्राम लगाता था। इसके बाद मिलावटी शराब भरकर उसे झारखंड और बलरामपुर जिले में बेचता था।आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराएं 34(1)(क), 34(2), 49(क), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

इस कार्रवाई में निरीक्षक रमाकांत तिवारी, आबकारी उप निरीक्षक नीरज कुमार साहू, उप निरीक्षक गजपति मिरें, सउनि अतुल दुबे, प्रधान आरक्षक मायापति सिंह सहित कई पुलिस और आबकारी अधिकारी शामिल थे। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!