सूरजपुर: कैस्ट्रोल इंजन ऑयल कंपनी से नकली इंजन ऑयल की जांच व कार्यवाही के लिए अधिकृत नई दिल्ली ब्राण्ड एडी एन्ड रिक्स मैनेजमेंट प्रा.लि. के दिलीप कुमार ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रेमनगर स्थित सतीश ऑटो मोबाईल में नकली कैस्ट्रोल इंजन ऑयल बिक्री किया जा रहा है। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी को नकली इंजन ऑयल बेचने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर की पुलिस ने बाजारपारा प्रेमनगर स्थित सतीश ऑटो मोबाईल के यहां दबिश दिया गया जहां से 38 लीटर अलग-अलग नकली कैस्ट्रोल लिखा सील बंद डिब्बा बरामद किया गया। संचालक से इंजन ऑयल के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। मामले में 38 लीटर नकली इंजन ऑयल कीमत 15820 रूपये का जप्त कर कापीराईट अधिनियम 1957 की धारा 63 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी विवेक साहू पिता बंशीलाल उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। नकली इंजन ऑयल आरोपी कहां से लाया था इसके बारे में आगे की जांच की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, एसआई निर्मल राजवाड़े, एएसआई ललित तिर्की, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद साडिल्य, आरक्षक बेचूराम सोलंकी, सोहन नेताम व सैथ्नक सुभान अंसारी सक्रिय रहे।