डेस्क: Tablet खरीदने का प्लान है और कम कीमत में एक हैवी स्पेसिफिकेशन वाला टैब तलाश रहे हैं, तो Teclast का नया टैब आपको पसंद आ सकता है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट के तौर पर Teclast T45HD टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है और इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ हैवी रैम, दमदार बैटरी और तगड़ा कैमरा मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Teclast T45HD स्पेक्स और फीचर्स इस टैबलेट में 1920×1200 रिजॉल्यूशन वाला 10.5 इंच का आईपीएस पैनल है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टैब एंड्रॉयड 13 काम करता है और Unisoc Tiger T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें छह A55 कोर और पावरफुल कॉर्टेक्स A75 के साथ माली-G57 जीपीयू से लैस है। टैब एक सेलुलर मॉड्यूल के साथ आता है, जो 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी और डुअल सिम कार्ड सपोर्ट करता है।
टैबलेट में 8GB रैम है, जिसे स्वैप फाइल के माध्यम से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। टैब में 128GB स्टोरेज और एक मेमोरी कार्ड स्लॉट है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 13-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जो फेस अनलॉक के साथ आता है। टैबलेट में ऑडियो प्लेबैक के लिए दो बिल्ट-इन स्पीकर और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी है। इसकी मोटाई 7.5 एमएम है और इसमें 7,200 एमएएच की बैटरी है।Teclast वेबसाइट पर इसकी कीमत $240 (लगभग 20 हजार रुपये) से कम है। टैबलेट फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही स्टॉक में होगा।