बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंर्तगत बगाडी गांव से वन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 10 नग सागौन पटरा और बाइक वाहन जब्त किया। रात का फैदा उठाकर बाइक चालक व तस्कर फ़रार हो गए। वन विभाग फ़रार तस्कर की तलाश में जुटी।
बलरामपुर वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर वन विभाग के द्वारा वन माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी के बीती दरम्यानी रात्रि वन विभाग व पुलिस विभाग की टीम गस्त के लिए निकली थी। ग्राम बगाड़ी निवासी श्याम लाल रवि व महुआपारा निवासी कामेश्वर रवि हीरो होंडा बाइक क्रमांक सीजी 30 बी 2904 में सागौन का 10 नग पटरा लोडकर दुप्पी चौरा के तहत बेचने जा रहे थे। वन व पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा रात का फैदा उठाजर सागौन पटरा व बाइक छोड़कर तस्कर फ़रार हो गए। वन विभाग ने सागौन पटरा व बाइक ज़ब्त कर तस्करों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियन के तहत कार्रवाई कर तस्करों की तलाश में जुटी। वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू ने बताया कि करीब एक साल पहले भी वन विभाग ने इसी तस्कर को ओमनी वाहन में सागौन लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया था ओमनी वाहन अभी तक जब्त है। वन विभाग ने ज़ब्त सागौन पटरा की अनुमानित लागत 30 हजार रुपए आंकी है।