आशीष कुमार गुप्ता
अंबिकापुर/बतौली: सरगुजा जिला टारगेटबाल संघ की टीम छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो 10 वीं राष्ट्रीय टारगेटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता, रोहतक हरियाणा में 24जुन से 28 जुन 2023 तक आयोजित है, इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण कैम्प अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में अम्बिकापूर सरगुजा में किया।
अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह बताया कि टारगेटबाल खेल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प अम्बिकापूर में आयोजित था ।इस कैम्प को नव प्रशिक्षित व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कु रिंकी सिंह के नेतृत्व में कैम्प का संचालन किया गया।
इस टीम में सरगुजा जिला से सानिया कश्यप, रागनी अगरिया. सुलेखा टोप्पो, संसिता एक्का, स्नेहा जयसवाल,कु. श्रृष्टि चौबे, सुमित्रा मरावी, सानिया खान, कु. बुसरा परविन, बेमेतरा जिला से जमुना सिंह।इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने व बधाई देने के लिए उपस्थित थे शैलेन्द्र प्रताप सिंह (राज्य आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइडस छत्तीसगढ़) अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकी सिंह ।