बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चौकी बलंगी, मध्यप्रदेश वार्डर क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियो के पास से 90 हजार रूपये नगद सहित 12 नग मोबाईल, 02 कार एवं 07 बग मोटरसायकल जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बार्डर क्षेत्र में जुआ फड़ सूचना मिलने पर जिला बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय द्वारा टीम के साथ रवाना होकर चौकी बलंगी क्षेत्र में पहुंचकर पुलिस टीम को मुबखिर की सूचना से अवगत कराकर घटना स्थल ग्राम करी में रेड कार्यवाही की गई रेड कार्यवाही में ग्राम करी के रोहिणी जायसवाल के घर के पास जंगल में जुआड़ियों को जुआ खेलते मौके पर पाया गया। जुआड़ियों को जिला मुख्यालय की पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
01. करुणा शंकर पुत्र रामवृक्ष उपाध्याय उम्र 45 वर्ष नि0 सरना थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर
02. इन्द्रमन सिंह पिता नायब सिंह उम्र 43 साल सा० सरना थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर।
03. रोहिणी प्रसाद जायसवाल पिता श्याम जायसवाल निवासी करी चौकी बलंगी जिला बलरामपुर।
04. रामसजीवन साह पिता हीरालाल साह उम्र 50 साल सा० दूषा थाना बैदन जिला सिंगरौली म०प्र.
05. अम्बालिकेश्वर पिता बाबूराम जायसवाल सा० उरती थाना बैदन जिला सिंगरौली म.प्र. ।
06. जमीरउद्दीन पिता सलीमुददीन उम्र 52 साल सा० बैकुठपुर जिला कोरिया छ०ग० ।
07. राजाराम साहनी पिता भवानी साहनी उम्र 40 साल सा० शक्तिनगर थाना शक्तिनगर उ0प्र0 |
08. शिवशंकर सोनी पिता खुरखुंद लाल सोनी उम्र 33 साल निवासी गहिलरा थाना बैदन जिला सिंगरौली
09. प्रभाकर प्रसाद जायसवाल पिता ब्रम्हानन्द जायसवाल निवासी उरती थाना बैदन जिला सिंगरौली।
10. सलमान पिता इरफान उम्र 30 साल निवासी बैकुम्पुर जिला कोरिया छ०ग०
11. राजेश कुमार देवांगन पिता किशुन प्रसाद उम्र 43 साल सा0 रघुनाथनगर जिला बलरामपुर