सूरजपुर। जिले में अवैध कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चौकी खड़गवां पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। पुलिस ने 11 क्विंटल अवैध कोयला जब्त कर इस कारोबार में लिप्त अपराधियों को बड़ा झटका दिया है।
जानकारी के अनुसार 3 जनवरी 2025 को चौकी खड़गवां पुलिस को सूचना मिली कि जगन्नाथपुर स्थित महान-3 खदान से चोरी किया गया कोयला ग्राम जगन्नाथपुर में लावारिस हालत में डंप किया गया है। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर करीब 11 क्विंटल अवैध कोयला बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 6600 रुपये बताई जा रही है। जप्त किए गए कोयले को कब्जे में लेकर धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के साथ प्रधान आरक्षक विनय और आरक्षक अशोक कनौजिया, मनोज राय, अनिल, हरिशंकर सिंह, और विकास सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।